शाहजहांपुर। मंगलवार रात 8 बजे सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले की प्रमुख नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा नदी (कछला घाट) का जलस्तर 162.610 मीटर और भैंसार ढाई घाट पर 143.440 मीटर दर्ज किया गया है, दोनों जगह प्रवृत्ति स्थिर बनी हुई है।गर्रा नदी (अजीजगंज बांध) का जलस्तर बढ़कर 147.350 मीटर और खन्नौत नदी (लोधीपुर पुल) का जलस्तर 143.900 मीटर दर्ज किय