कम्पिल-बदायूं मार्ग बाढ़ के पानी के तेज बहाव से गांव दुदेमई की अस्थाई गाटर पोल की पुलिया टूट गई। सड़क के दोनों तरफ रहागीरों की भीड़ जमा है। जिससे दो दर्जन से अधिक गांवों का आवागवन प्रभावित हुआ है। स्थानीय ग्रामीण बाजार से जरूरी सामान लाने के लिए नाव और स्टीमर का सहारा ले रहे हैं। ग्रामीणों ने लोगों की सुरक्षा के लिए लोहे के गाटर पोल पर रस्सी बांध दी हैं।