"किसमें कितना है दम"रियल्टी टीवी शो के सीजन 11 के लिए कुल्लू जिला में भी ऑडिशन शुरू हो गए हैं आज धौलपुर स्थित साईं स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुल्लू - 2 ब्लॉक के लगभग 800 प्रतिभागियों ने अलग-अलग कैटेगरी में अपने ऑडिशन दिए। ये जानकारी शो के एरिया मैनेजर ऋषि ठाकुर ने आज बुधवार को करीब 7 दी। उन्होंने कहा कि अभी भुंतर और मनाली में भी ऑडिशन लिए जाएंगे।