शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे चनपटिया थाना क्षेत्र के कैथवलिया चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चनपटिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई।