कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग मटेही गांव में एक तेंदुआ आबादी क्षेत्र में घुस आया रात के समय जंगल से निकलकर तेंदुआ खेतों के रास्ते किसान मलकीत सिंह चीमा के घर में प्रवेश कर गया तेंदुए के घर में घुसते ही पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू किया इस घर के लोग सतर्क हो गए लोगों ने शोर मचाया जिससे तेंदुआ घर के पीछे हिस्से से होते हुए खेतों की तरह भाग निकला सीसीटीवी मे कैद