चंपावत में हाल ही में खुले विशाल मेगा मार्ट के खिलाफ व्यापारियों के साथ स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। गुरुवार को एक उपभोक्ता के साथ हुई अभद्रता ओवरराइटिंग को लेकर व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की। बताया कि मार्ट के पास अपनी पार्किंग नहीं है जिससे NH में लगातार जाम लग रहा है और मानको का पालन नहीं भी किया गया है।