खतौली थाना पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी दिनेश बघेल के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पुलिस ने अंतरजनपदीय मादक पदार्थ तस्करों को गौरव उर्फ गोरा,अरविंद, मोहित,शाहनवाज को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 30 किलो 404 ग्राम गांजा और 239 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है।