गयाजी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में आए हुए श्रद्धालुओं व पिंडदानियों की कुल संख्या फुट काउंटिंग मशीन के आधार पर :- 3,58,548 है। अबतक कुल 18,91835 श्रद्धालु व पिंडदानी व तीर्थयात्रियों ने गयाजी अपने पितरों के तर्पण के लिए आ चुके है। इसकी जानकारी आज दिनांक 13 सितंबर शनिवार की शाम 6:45 में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने देते हुए बताया।