रायगढ़ जूटमिल पुलिस ने नशे के कारोबार पर नकेल कसते हुए ओड़िशा से गांजा ला रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक विधि से संघर्षरत बालक है। आज शाम गढ़उमरिया मेन रोड पर चंद्रशेखर साव के भोजनालय के पास घेराबंदी कर पुलिस ने बाइक सवार दिलीप सिंह राजपूत और एक नाबालिग को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से 1.558 किलो गांजा, एक होण्डा साइन बाइक और दो मोबाइल फोन जब्त क