घग्गर के जल स्तर के दृष्टिगत एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह क्षेत्र का निरंतर दौर कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को गांव भागल, भूंसला, रत्ताखेड़ा कड़ाम, सिहाली, पपराला, मोहनपुर, मैंगड़ा, बाउपुर, कमहेड़ी, खंबेहड़ा, सरोला, रत्ताखेड़ा लुकमान, बुबकपुर आदि गांवों का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने किसानों की समस्या सुनी और