श्योपुर। जिले के बड़ौदा नगर में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह ठप कर दिया है। शुक्रवार सुबह 8 बजे तक लगातार बारिश के कारण नगर के सभी नाले उफान पर आ गए, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मुख्य बाजार, मोहल्लों और दर्जनों घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।