क्षेत्र के पलौहटा संपर्क मार्ग पर मूसलाधार वर्षा से पहाड़ी दरकने के बाद सड़क पर गिरे मलबे से बंद सड़क मार्ग को बहाल करने हेतु लोक निर्माण विभाग ने jcb मशीन लगाते हुए बहाल करने क़ा कार्य शुरू किया गया है।लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन निहरी के सहायक अभियंता ई.चमन ठाकुर ने रविवार दोपहर 1 बजे बताया कि संपर्क को मशीन लगा बहाल किया गया है और सड़क पर यातायात शुरू किया गया