बहादराबाद थाना पुलिस ने अहमदपुर गांव स्थित एक मकान में छापेमारी की और अवैध कच्ची शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से सहदेवपुर निवासी परीक्षित और हिमांशु नाम के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जो खाली बोतलों में कच्ची शराब भर कर बेचने का काम कर रहे थे। मौके से 350 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब की बोतले, पव्वे और गैस सिलेंडर भी बरामद किया है।