नवलगढ़ में बाबा रामदेव मंदिर के कपाट रविवार दोपहर 12:29 बजे चंद्र ग्रहण के सूतक लगने के कारण बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने से पहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा के दर्शन के लिए उमड़ी। मंदिर के कपाट सोमवार सुबह 4:15 बजे नियमित समय पर खोले जाएंगे। गौरतलब है कि बाबा रामदेव मेला परवान पर हैं और प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर रहे हैं।