शुक्रवार शाम 4 बजे बारियातू थाना क्षेत्र के बठेठ ग्राम अंतर्गत झीकिया नदी के पास एक जंगली लकड़बगघे के हमले से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के नचना ग्राम अंतर्गत टोंगरी टोला निवासी रामें उरांव के पुत्र विष्णुदेव उरांव के रूप में हुई। जिसे परिजनों द्वारा बालूमाथ सीएचसी लाया गया। जहां डॉ सुरेंद्र कुमार के द्वारा उपचार किया गया l