हनुमानगढ़ की घग्घर नदी के नाली बैड में मंगलवार शाम 5:00 बजे तक 1300 क्यूसेक पानी कम हुआ है। इससे पहले नाली बैड में 6000 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा था, जो अब 4700 क्यूसेक हो गया है। वहीं पीछे ऑटो हेड पर राजस्थान की ओर 27500 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा है। और घग्घर साइफन पर 17786 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है।