हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के चंदौल पंचायत में 21 वर्षीय सुलेखा कुमारी और 25 वर्षीय मंटू पांडे ने सल्फास खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। युवती को रांची ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, वहीं युवक की मौत हजारीबाग में इलाज के दौरान हुई। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।