इमली पठार ग्राम पंचायत के ऊंटकाटा गांव शराबबंदी को लेकर सरपंच सहित ग्रामीणों ने लिया बड़ा निर्णय. शराब बनाने और बेचने वालों पर किया जाएगा अर्थ दंड आज दिन शनिवार 30 अगस्त को ग्राम पंचायत इमली पाठर के ऊंटकाटा गांव में शराब बंदी को लेकर महिलाओं के द्वारा आज दोपहर 2:00 बजे निर्णय लिया गया.