बेरमो प्रखंड अंतर्गत सेन्ट्रल गुरुद्वारा कमिटी ने मंगलवार को बैठक किये।इस बैठक में तय हुआ कि 19 सितंबर को जारंगडीह गुरुद्वारा में श्री पटना साहिब से जागृति यात्रा आएगी।समय लगभग साढ़े सात बजे बताया गया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहब 350 शहीदी दिवस पर जागृति यात्रा तख्त श्री पटना साहिब से जागृति यात्रा 19 सितंबर को जारंगडीह गुरुद्वारा साहिब आएगी।