मलेर नगर और ग्रामीण इलाकों में मां दुर्गे की प्रतिमाओं का स्थापना किया गया। मां दुर्गे की प्रतिमा की पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना की। सोमवार की सुबह 11:15 के करीब की है। वही रंग बिरंगी लाइटों से पूरे मनेर की सड़कों को सजाया गया।