जनजाति विभाग के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भेरूलाल मीणा ने बालक बालिका छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया। बालक छात्रावास थड़ा में प्रवेश क्षमता100 के विरुद्ध 56 छात्रों का प्रवेश हुआ है। छात्रावास का वर्तमान भवन क्षतिग्रस्त होने से कुछ छात्रों को पंचायत भवन में ठहराया गया है। छात्रावास वार्डन को निर्देश दिए की प्रवेश क्षमता शत् प्रतिशत किया जावें।