विधुत कार्यपालक अभियंता छविंद्र प्रसाद सिंह रविवार शाम 04:30 बजे बताया है कि कल सोमवार को पिपराही फीडर में चार घण्टा बिजली सेवा बाधित रहेगी. बताया कि 33/11 केवी पिपराही विधुत शक्ति उपकेंद्र पिपराही का 11 केवी पिपराही फीडर में सुबह 11 बजे लेकर दोपहर 03 बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी. इस बीच बिजली उपभोक्ता अपना वैकल्पिक व्यवस्था कर ले।