मद्यनिषेध विभाग की टीम ने रविवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। पहली कार्रवाई सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सिंहेश्वर पुल पर की गई, जहां से एक दोपहिया वाहन के साथ 6 लीटर अवैध कफ सिरप बरामद हुआ। मौके से मोहम्मद हासिम और अरसे आलम को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद भवानीपुर गांव के पास सड़क किनारे छापेमारी की गई।