उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा मंगलवार संध्या 5:00 बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कजरा थाना क्षेत्र की पुनाडीह से कजरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले एक शराब कारोबारी को 30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।चानन थाना क्षेत्र के मानपुर फाटक से शराब सेवन मामले में दो तथा नगर थाना क्षेत्र के श्याम टोला से शराब सेवन में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।