पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड अंतर्गत और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बोहिता में चियांकी निवासी जिला पुलिस के हवलदार विजय उरांव (37 वर्ष) पिता स्वर्गीय कुलदीप उरांव की हत्या हुई थी। घटना के तीन दिन बाद शव की पहचान मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के चियांकी पुराना टोला निवासी के रूप में की गई। रांची रिम्स में डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया।