मंगलवार को रात आठ बजे मिली जानकारी के अनुसार बरेली गेट स्थित मौली साहब की दरगाह के निकट जलभराव की समस्या है। स्थानीय लोगो ने बताया कि नालियां टूटी होने के कारण पीछे से आया हुआ पानी क्षतिग्रस्त सड़क में जमा हो जाता है। यह समस्या रात के समय बहुत होती है। लोगो ने समधान की माँग की है।