खरगोन में शुक्रवार को 11 बजे नए पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने पदभार ग्रहण किया। वे एसपी रहे धर्मराज मीणा की जगह पहुंचे हैं। नए एसपी ने विभिन्न विभागों में निरीक्षण कर प्रमुखों से परिचय किया। खरगोन जिले को लेकर अपनी प्राथमिकता बताई। नवागत एसपी ने कहा पुलिसिंग के बेसिक का क्रियान्वयन होगा। गंभीर व कमजोर वर्ग, महिला अपराध गंभीरता से हल होंगे।