बालोतरा के जसोल क्षेत्र में लूणी नदी में बोलेरो डूबने का बड़ा हादसा सामने आया था। बोलेरो में कुल 8 लोग सवार थे। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है। वहीं 3 लोग अब भी लापता हैं। शाम को SDRF टीम मौके पर पहुंची और नदी में सर्च अभियान चलाया। हालांकि घंटों तलाशी के बाद भी लापता श्रद्धालुओं का सुराग नहीं मिल सका।