ठाकुरगंज के पाठामारी पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर NH-327-E अमलझाड़ी टोल टैक्स के समीप एक कार से 263.72 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर एक कार को जप्त किया है.शराब तस्कर राशिद उम्र 19 वर्ष जिला अररिया के निवासी के रूप में हुई है.पाठामारी थानाध्यक्ष सोना कुमार ने शनिवार को शाम के लगभग 5 बजे बताया कि अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया