उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत महारल में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को मुश्किल में डाल दिया है। मंगलवार को गांव निवासी बलबीर सिंह पुत्र धेरू राम की गौशाला बारिश के दबाव से अचानक धराशायी हो गई। हादसे के समय गौशाला के भीतर एक गाय और एक बछड़ी बंधी हुई थीं, जो मलबे में दब गईं।गौशाला गिरने की आवाज सुनते ही परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे।