गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के रुकुंडीपुर गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। दरअसल 9 सितंबर को थाने परिसर में धरना-प्रदर्शन के दौरान पुलिस की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए सियाराम उपाध्याय का 11 सितंबर को निधन हो गया। घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है ।