शिवपुरी शहर में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को शिवपुरी शहर में मुस्लिम समाज ने विशाल जुलूस निकाला। इस जुलूस में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। सुबह साढ़े 11 बजे हुसैन टेकरी से शुरू हुआ जुलूस फिजिकल क्षेत्र, माधव चौक, थीम रोड, मीट मार्केट, सईसपुरा, घोसीपुरा, कमलागंज, न्यू ब्लॉक, हम्माल मोहल्ला पहुंचा।