धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पूनसा गांव के मालवा ढाबा के पास शनिवार को दोपहर लगभग 3 बजे हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। घायलों की पहचान मनोज कुमार बास्के और सूदन बास्के के रूप में हुई है, जो पटमदा से बहरागोड़ा जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सेवा ही धर्म सामाजिक संस्था के नौशाद अहमद और गुलशन कुमार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुँचे।