फ़तेहपुर जिले के मलवा बाजार में बुधवार को एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बना रहा जहां एक युवक दूसरे युवक के साथ मारपीट करते हुए उसकी गर्दन में लात रखकर मार रहा था और तो और उसे चलती NHAI की गाडी के नीचे फेक दिया जहां चालक ने गाड़ी रोक दी।थाना प्रभारी राज किशोर ने बताया कि मारपीट करने वाले सगे भाई रंजीत औऱ दीपू हैं