चकिया धमौर गांव में बुधवार लगभग 08 बजे स्कूल के जर्जर लोहे के गेट की चपेट में आने से सात वर्षीय इशू पाल की दर्दनाक मौत हो गई। इशू अपने पिता के साथ शौच के बाद खेलते हुए गेट पर चढ़ गया था, तभी गेट गिर पड़ा। इलाज के लिए भेजा जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया गया कि गेट एक साल पहले ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ था।