जामडोली से शिवाड़ तक बने सड़क मार्ग में महापुरा ग्राम पंचायत में से होकर गुजर रही सड़क बालाजी के मंदिर के पास से तेज बारिश में अधिक पानी आने से कट गई। वहीं बुधवार दोपहर 2:00 बजे ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह से सड़क कट गया ।उस जगह से होकर बड़ा नाला गुजर रहा है। जहां से टापुर बांध में पानी जा रहा है। इस नाले में तेज बहाव से अधिक मात्रा में पानी बहता है।