सांची में देर रात करीब 1:30 बजे भोपाल से विदिशा जा रहा टाटा 407 मिनी ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग तोड़ता हुआ फुटपाथ पर चढ़ गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन ट्रक और रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गए। सांची में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे रेलिंग जगह-जगह से टूट चुकी है।