रविवार 5 pm को कलाग्राम बंबर स्थित स्वामी विवेकानंद अध्ययन केंद्र में आधुनिक लाइब्रेरी का उद्घाटन टेटिया बंबर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी एवं हीरो राजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जबकि नारी शक्ति से सम्मानित मशरूम लेडी बीना देवी द्वारा झंडो तोलन किया गया।