आजसू पार्टी लातेहार जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे चंदन डीह जिला कार्यालय में कहा कि लातेहार जिले में मनरेगा योजनाओं में लुट की छूट मची है।उन्होंने जिले के गारू प्रखंड के कोटाम पंचायत के साल्वे गांव का नया मामला की जानकारी दी।कहा कि स्कूली बच्चे के नाम से पैसे की निकासी कर ली गई है।