मंगलवार को सदर कोतवाली इलाके के नियाजी मोहल्ला में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले को लेकर सदर विधायक जै किशन साहू का बयान आया है। विधायक ने कहा मृतक महिला हमारे गांव के बगल गांव देवा दुल्लहपुर की रहने वाली थी। जिसका ससुराल नियाजी मोहल्ले में था। शाम 6 बजे उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस हत्या-आत्महत्या की जांच कर रही है।