आज गुरुवार को करीब 4:30 बजे जिला कोर्ट की एडीजे सैयद मोहम्मद फैजल बड़ी की अदालत ने जाति सूचक प्रताड़ना एवं मारपीट मामले में चार अभियुक्त को दो वर्ष कैद की सुनाई सजा। विशेष लोक अभियोजक सपन सिंह ने बताया कि इस मुकदमा के सूचक धनेश्वर मेहतर है। रहिका थाना कांड संख्या 51/ 2013 दर्ज किया गया। साथ ही उन्होंने बताया यह घटना 28 मई 2013 के करीब 5:30 बजे की है।