खरगोन जिले के महेश्वर के ग्राम पंचायत लाड़वी के निमाड स्पाईस होटल से कन्या शिक्षा परिसर स्कूल तक के सीसी रोड निर्माण कार्य का कुछ दिन पहले भुमि पुजन विधि विधान के साथ विधायक राजकुमार मेव के द्वारा किया गया। 3 करोड़ छ लाख की लागत से बन रहा यह रोड इस उद्देश्य से स्वीकृत किया गया था कि इसके बनने से छात्राएं स्कूल स्टाफ और परिजनों को आवागमन में सहूलियत होगी।।