मोहल्ला बड़ा बाग निवासी बृजलाल ने एसपी को शिकायत दी कि उसने बीते कल एक एप्लिकेशन दयानगर मे जमीन के विवाद कि महावीर चौकी मे दी थी। उसमे जिले सिंह प्रॉपटी डीलर ने आकर हमें धमकी दी थी कि सुरेन्द्र उर्फ चिकू जल्दी से ही जेल से बाहर आ रहा है तेरे को पता है ना कि जमीन सुरेन्द्र उर्फ चिकू ने ले रखी है। वह तुझे व तेरे परिवार को गोली मार देगा। तू चुपचाप जमीन दे दे।