गुना में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने 11 सितंबर को विभिन्न मांगों समस्याओं निलंबन जैसी कार्रवाई के विरोध में डीएफओ को जिला कार्यालय में ज्ञापन देने आए। लेकिन डीएफओ ज्ञापन लेने नहीं आए। नाराज कर्मचारियों ने कहा, एक दिन पहले सूचना भी दी थी इसके बाद भी डीएफओ ज्ञापन लेने नही आए ना किसी को अधिकृत किया। कर्मचारियों ने डीएफओ पर आरोप लगाए और नाराजगी जताई।