नैनीताल पुलिस ने 79 लोगों का सत्यापन किया है साथ ही अनियमितता पाए जाने पर 22 के विरुद्ध कार्यवाही भी की है। बता दें मल्लीताल,भीमताल, बेतालघाट, मुक्तेश्वर आदि इलाकाें में पुलिस की टीमों ने बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन अभियान में 79 व्यक्तियों के सत्यापन किये गये।