मंगलवार को दोपहर 1:00 पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के आदेश के ऊपर हुड्डा सेक्टर 17 में चल रहे स्पा सेंटर और होटल का आज पुलिस ने निरीक्षण किया। होटल से उनका रिकॉर्ड भी कब्जे में दिया ताकि पता लगाया जा सके के कोई गलत कार्य तो नहीं हो रहा। उन्होंने होटल संचालको को चेतावनी भी दी के वह यहां पर रुकने वाले लोगों की आईडी को सही तरह से रखें।