पूर्व विधायक रामलाल मीणा के मणावाला निजी आवास पर प्रतापगढ़ ब्लाक के मौखमपुरा और खेरोट मंडल कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। हाल ही में हुई भारी बारिश और पीला मोजेक वायरस की चपेट में आने से किसानों की फसले बर्बाद हो चुकी है। किसान हूँकार रैली में प्रदेश के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।