मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर जोगिंद्रनगर में शनिवार शाम 5 बजे एक निजी बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बस के परिचालक सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों में से छह को तत्काल उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में भर्ती कराया गया है। निजी बस मंडी से कांगड़ा की ओर जा रही थी।