बैरिया थाना क्षेत्र के एक गाँव के निवासी ने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए न्यायालय के निर्देश के बाद बैरिया थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने यह आरोप गांव के ही एक युवक और उसकी माँ पर लगाया है। इस बारे में बुधवार की शाम पांच बजे थाना प्रभारी मूलचन्द्र चौरसिया ने बताया कि मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गयी है।