झालावाड़ के समीप गोगटपुर गांव में सांप के डसने से एक विवाहिता की मौत हो गई, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई से इन्कार कर दिया, जिसके बाद रविवार सुबह करीब 9:00 बजे अस्पताल चौकी पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। गांव की रहने वाली 58 वर्षीय कलाबाई खेत पर आवारा मवेशी भाग रही थी उसी समय सांप ने डस लिया।